हरियाणा : गैस कटर से ATM काटकर की लाखों की चोरी, सुबह लोग पैसा निकालने पहुंचे तो हुआ खुलासा

हरियाणा के हिसार के गांव भिवानी रोहिल्ला में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां बुधवार रात को चोरों ने एटीएम को अपना निशाना बनाया और गैस कटर से काटकर लाखों की चोरी कर डाली। गुरुवार सुबह जब लोग एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे तो इस बारे में जानकारी मिली। सूचना के बाद डीएसपी नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जानकारी के बाद फोरेंसिक साइंस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीएसपी नारायण सिंह भी मौका मुआयना करने पहुंचे। बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में 3.82 लाख और 700 रुपये थे।

हिसार-बालसमंद रोड पर बसे गांव भिवानी रोहिल्ला में यूनियन बैंक है। रोड पर ही स्थित इस बैंक के साथ में एटीएम लगा हुआ है। इस गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पिछली लोकसभा के समय दुष्यंत चौटाला ने गोद लिया था। इस गांव में सर्वसम्मति से महिला पंचायत भी चुनी गई थी। जानकारी के अनुसार रात 1.30 बजे चोर एटीएम में घुसे। अंदर घुसते ही चोरों ने पहले सीसीटीवी के तार काटे। इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम के हिस्से को उखाड़ा। सुबह बैंक खुलने के समय एटीएम में चोरी होने की सूचना मिली।