अलवर : बिना ताला तोड़े चोरों ने लगाई दुकान में सेंध, पार किए 50 लाख रूपए के 73 फोन

अलवर में राजस्थान की सबसे बड़ी मोबाइल चोरी हुई है। अलवर बाईपास पर पॉश इलाके में स्थित आशियाना आंगन प्लाजा के आईफोन स्टोर से साेमवार सुबह करीब 4:30 बजे तीन बदमाश 48 आईफोन समेत 50 लाख रुपए के 73 फोन चुरा ले गए। चोर सभी मोबाइलों के खाली डिब्बे वहीं डाल गए। स्टोर के मालिक वरुण अग्रवाल ने बताया कि उनका स्टोर यहां पिछले पांच साल से है, कभी कोई वारदात नहीं हुई।

फूलबाग थाने में दर्ज मामले के मुताबिक स्टोर में रखे 48 आईफोन, 18 सैमसंग, 2 एमआई, 3 वीवो, 2 वन प्लस कंपनी के मोबाइल सहित दो एप्पल वॉच, ईयर फोन, आईपैड और काउंटर में रखे साढ़े 64 हजार रु. चोरी किए गए हैं। पुलिस ने 3 टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर हैं।

गार्ड ने बताया कि रविवार सुबह वह प्लाजा में नाइट ड्यूटी पर था। सुबह करीब 5 बजे तीन जने आए। सर्दी से बचने के लिए आग जला रखी थी, तीनों ने उससे हाथ तापने की बात कही। हाथ तापते हुए उन्होंने गार्ड से बातों ही बातों में प्लाजा की सुरक्षा, निवास, सैलरी और ड्यूटी के घंटे आदि के बारे में जानकारी ले ली। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली से आए हैं। दो जनों ने पीठ पर बैग थे। गार्ड से बात करने के बाद तीनों प्लाजा से बाहर निकल गए। सड़क किनारे करीब 15 मिनट खड़े रहे। फिर निकल गए।