जयपुर : अब घर के बाहर नहीं चिपकेगा कोरोना संक्रमित का स्टीकर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया फरमान

कोरोना का कहर जारी हैं और संक्रमितों की संख्या लगातार सामने आ रही हैं। पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेट होता था उसके घर के बाहर संक्रमित होने के संदर्भ में पोस्टर, पम्पलेट आदि चस्पा किए जाते थे। लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अब फरमान जारी किया हैं कि संक्रमित व्यक्ति के घर के बाहर अब मेडीकल टीम या अन्य किसी विभाग की टीम की ओर से कोई पोस्टर या स्टीकर नहीं चिपकाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में एक सिविल पिटिशन दायर हुई थी, जिसमें कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के घर के बाहर संक्रमित होने के संदर्भ में पोस्टर, पम्पलेट आदि चस्पा नहीं किए जाए। इसी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी आदेशों जारी कर कोविड-19 से संक्रमित के घरों पर पोस्टर या स्टीकर चस्पा करने से मना कर दिया है।

इसलिए लगाते है स्टीकर

अधिकांश व्यक्ति ऐसे होते है जो कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उसमें लक्षण दिखाई नहीं देते और उसे होम आइसोलेट कर दिया जाता है। प्रशासन की ओर से ऐसे कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के घर पर स्टीकर लगाया जाता है, ताकि उस घर पर अगर कोई जानकार या अनजान व्यक्ति आए तो उसे यह पता रहे कि इस घर का कोई सदस्य कोरोना पॉजीटिव है। ताकि आने वाला व्यक्ति सावधान रहे।