सीकर : सूटकेस का ताला तोड़े बिना खड़ी बस से चुराए गए महिला के गहने, आरोपियों की तलाश जारी

बदमाशों की कई गैंग सक्रिय होती हैं जो चोरी की वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम देती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला गुजरात से खाटूश्यामजी और सालासर घूमने आए दंपती के साथ जिनके सूटकेस का ताला तोड़े बिना उसमें रखें महिला के गहनों की चोरी हो जाती हैं। उन्हाेंने अपना सूटकेस बस में रखा था। उसमें गहने रखे हुए थे। बस केवल 15 मिनट के लिए रुकी और खड़ी बस में ही सीट के पीछे बैठे चार लाेगाें ने सूटकेस काे पीछे खिसकाया और बिना ताला ताेड़े ही सूटकेस से गहने पार कर फरार हाे गए। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बस में उसकी सीट के पीछे थाेड़ी देर के लिए बैठ कर गए उन चाराें लाेगाें पर सूटकेस से गहने चुराने का अंदेशा जताया है। उनकी तलाश की जा रही है।

उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात निवासी कुमार धर्मेंद्र ने रिपाेर्ट दी है। उसका कहना है कि अपनी पत्नी के साथ वह खाटूश्याम मन्दिर व सालासर बालाजी मन्दिर में दर्शन करने के लिए आया था। खाटूश्यामजी में दर्शन करने के बाद वे लाेग सीकर राेडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां से सालासर जाने वाली बस में बैठ गए। बस में भीड़ हाेने के कारण सीट उनकाे पीछे मिली।

इस दाैरान बस में चार लाेग चढ़े और उनकी सीट के पीछे वाली सीट पर बैठ गए। उन्हाेंने कहा कि गैलरी में आने-जाने का रास्ता छूट जाए। इसके लिए आप अपना सूटकेस थाेड़ा पीछे खिसका दाे। यहां केवल 15 मिनट बस रुकी और वापस चलने लगी ताे ये चाराें लाेग नीचे उतर गए। सालासर दर्शन करने के बाद सूटकेस संभाला ताे उसमें पत्नी के गहने नहीं मिले। इनमें रखड़ी सैट, दाे हार, पांच अंगुठियां, दो जोड़ी कान के टाॅपस, एक सोने का सैट गले का, तीन जोड़ी पायल, दाे चांदी की चूड़ियां और एक चांदी का सिक्का आदि रखे हुए थे।