IPL 2020 : मुंबई के इन 5 खिलाड़ियों ने दी धोनी ब्रिगेड को शर्मनाक हार

बीते दिन मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट की बड़ी हार दी। इस मैच में धोनी ब्रिगेड अपना सम्मान नहीं बचा पाई और हर क्षेत्र में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीँ मुंबई के खिलाड़ियों ने तगड़ा प्रदर्शन दिखाते हुए धोनी ब्रिगेड को शर्मनाक हार दी। मुंबई सीजन में अपनी 7वीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। आज इस कड़ी में हम आपको मुंबई के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सामने चेन्नई को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।

ट्रेंट बोल्ट

तेज गेंदबाज बोल्ट ने पहले ही ओवर से जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक चार विकेट अपने नाम किए। बोल्ट ने चार ओवर की गेंदबाजी में एक मैडेन के साथ 18 रन देकर चार बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने गायकवाड़। डुप्लेसिस। जडेजा और करन को आउट किया।

ईशान किशन

सलामी बल्लेबाजी करने उतरे किशन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने चेन्नई के सभी गेंदबाजों की धुनाई की। ईशान ने मात्र 37 गेंदों में नाबाद रहते हुए 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए।

जसप्रीत बुमराह

मुंबई के दूसरे तेज गेंदबाज बुमराह ने भी दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर ही अंबाती रायुडू और जगदीशन का विकेट अपने नाम किया। बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए।

राहुल चाहर

स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने फिर से छाप छोड़ी। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए। चाहर ने धोनी और अपने भाई दीपक चाहर को अपना शिकार बनाया।

क्विंटन डिकॉक

डिकॉक ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने फिर से तूफानी बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए। डिकॉक ने 37 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ईशान के साथ मिलकर पहले विकेट लिए 116 रन की मैच जिताऊ अटूट साझेदारी की।