IPL 2020 : मैच में चमके हैदराबाद के ये 5 युवा सितारे, चेन्नई को किया हार से दूर

13वें सीजन का 14वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच शुक्रवार को दुबई में खेला गया जिसमें चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई का टॉप आर्डर अपना कमाल नहीं दिखा पाया और धोनी-जडेजा की 72 रन की पार्टनरशिप भी जीत नहीं दिला पाई। हैदराबाद की टीम के खिलाड़ियों ने चेन्नई को हार का झटका दिया। इसमें हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया और सनराइजर्स की टीम दो अंकों की बढ़ोतरी के साथ अंक तालिका में भी चौथे स्थान पर पहुंच गई है। आज इस कड़ी में हम आपको हैदराबाद के उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मैच में चमके हैं।

प्रियम गर्ग

पहली बार आईपीएल खेल रहे 19 वर्षीय प्रियम गर्ग पहली बार रंग में दिखे। उन्होंने अपने चौथे मैच में ही अर्धशतक लगा दिया। गर्ग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। प्रियम ने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और फाफ डुप्लेसिस को रन आउट किया।

अभिषेक शर्मा

पिछले मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय अभिषेक ने इस बार बल्ले से बढ़िया खेल दिखाया। अभिषेक शर्मा ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में महत्वपूर्ण 31 रन बनाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए प्रियम गर्ग के साथ मिलकर 77 रनों की मजबूत साझेदारी की।

टी नटराजन

यॉर्कर किंग नटराजन ने एक बार फिर से सटीक लाइन लेंथ और रफ्तार के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए। नटराजन ने रायुडू को बोल्ड करने के बाद रविंद्र जडेजा को भी पवेलियन भेजा।

राशिद खान

पिछले मैच के हीरो रहे राशिद खान इस बार विकेट लेने में असफल रहे, लेकिन रनों के मामले में वे कंजूस साबित हुए। राशिद ने शानदार और कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 12 रन खर्चे। राशिद की किफायती गेंदबाजी की वजह से चेन्नई बैकफुट पर चली गई।

अब्दुल समद

जम्मू-कश्मीर के 18 वर्षीय ऑलराउंडर अब्दुल समद ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर केदार जाधव का विकेट अपने नाम किया। समद ने बल्लेबाजी में छह गेंदों में नाबाद रहते हुए आठ रन बनाए। इसके अलावा बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा का शानदार कैच भी पकड़ा। इतना ही नहीं समद ने आखिरी ओवर में धोनी और सैम करन के आगे 28 रनों का बचाव कर टीम को जीत दिलाई।