IPL 2020 : SRH के इन 5 खिलाड़ियों ने दी पंजाब को पटखनी, किया शानदार प्रदर्शन

बीते दिन गुरुवार को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त वापसी करते हुए किंग्स XI पंजाब को 69 रनों की बड़ी हार का सामना करवाया। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दमखम दिखाते हुए पंजाब को 202 रन का विशाल टारगेट दिया। लेकिन पंजाब इसके जवाब में 16.5 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन (37 गेंदों में 77 रन) के अलावा कोई नहीं चल पाया। इस हार के साथ पंजाब अंकतालिका में सबसे नीचे हैं। जीत के बाद ऑरेंज आर्मी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस मैच में हैदराबाद के कई खिलाडी चमके जिनके अच्छे प्रदर्शन से पंजाब को पटखनी देने में मदद मिली।

जॉनी बेयरस्टो

टीम के सलामी बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर से आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो अपने शतक से तीन रन से चूक गए और मात्र 55 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और छह छक्के लगाए।

डेविड वार्नर

टीम के कप्तान डेविड वार्नर फिर से अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 40 गेंदों में 52 रन बनाए ये उनका इस सीजन का दूसरा और आईपीएल का 46वां अर्धशतक था। उन्होंने बेयरस्टो के साथ पांचवीं बार शतकीय साझेदारी की।

राशिद खान

हैदराबाद के स्टार गेंदबाज राशिद खान की फिरकी का जादू फिर से देखने को मिला। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए पंजाब के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। राशिद ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर पूरन, मनदीप सिंह और मोहम्मद शमी का शिकार किया। उन्होंने एक ही ओवर में पूरन और शमी को आउट कर पंजाब को मैच से बाहर कर दिया।

टी नटराजन

अपनी यॉर्कर और सटीक गेंदों से सनसनी मचाने वाले तेज गेंदबाज नटराजन ने फिर से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। नटराजन ने कॉट्रेल और अर्शदीप को आउट कर पंजाब की पारी समाप्त की।

खलील अहमद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील ने इस मैच में बढ़िया गेंदबाजी की। खलील ने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने सिमरन सिंह और मुजीब का विकेट अपने नाम किया।