CSK Vs RR : चेन्नई को करारी हार देने में राजस्थान के इन 5 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बीते दिन के मुकाबले में रॉयल्स ने चेन्नई की मुश्किलें बढ़ाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीजन में 7वीं हार के साथ चेन्नई की प्ले-ऑफ की राह मुश्किल हो गई है। वहीं, राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान ने चेन्नई को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 रन पर ही रोक दिया और 17।3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। आज इस कड़ी में हम आपको राजस्थान के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें दमखम दिखाते हुए चेन्नई को करारी हार दी।

जोस बटलर

पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे बटलर ने इस बार शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर ने नाबाद रहते हुए 48 गेंदों में 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए।

श्रेयस गोपाल

कम स्कोर वाले इस मैच में राजस्थान के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में मात्र 14 रन दिए और चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। इसके अलावा उन्होंने सैम करन का महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किया।

राहुल तेवतिया

तेवतिया को इस बार बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में छाप छोड़ी। तेवतिया ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर अंबाती रायुडू का शिकार किया।

स्टीव स्मिथ

कप्तान स्टीव स्मिथ ने हालांकि बेहद धीमी पारी खेली लेकिन उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। स्मिथ ने 34 गेंदों में 26 रन बनाए और बटलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनो की अटूट साझेदारी की।

जोफ्रा आर्चर

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने फिर से उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 20 रन दिए और फाफ डुप्लेसिस का बड़ा विकेट अपने नाम किया।