RCB vs DC : दिल्ली के ये 5 जाबांज खिलाड़ी पड़े विराट सेना पर भारी, दर्ज कराई बड़ी जीत

बीते दिन आईपीएल के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली ने बेंगलुरु को करारी हार दी। दिल्ली इस जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर 196/4 का बड़ा स्कोर रखा, जिसके जवाब में आरसीबी सिर्फ 137/9 ही बना पाई। दिल्ली के सामने विराट सेना के परास्त होने का कारण कुछ जाबांज खिलाड़ी बने जिनके खेल ने RCB को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आज इस कड़ी में हम आपको दिल्ली के उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हिं जिनका प्रदर्शन लाजवाब रहा।

मार्कस स्टोइनिस

टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया। स्टोइनिस ने आरसीबी के खिलाफ पांचवें नंबर पर उतरकर मात्र 26 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी लगाए। उन्होंने पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रनों की बड़ी साझेदारी भी की।

कागिसो रबाडा

पिछले मैच में 51 रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने जोरदार वापसी की। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ चार विकेट चटकाए। रबाडा ने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 24 रन दिए और विराट कोहली समेत आरसीबी के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया।

पृथ्वी शॉ

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 23 गेंदों में 42 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सात ओवर में 68 रन जोड़े। शॉ ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के भी लगाए।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने अमित मिश्रा की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के दो खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में फंसाकर अपना शिकार बनाया। पटेल ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर फिंच और मोईन अली का बड़ा विकेट अपने नाम किया।

एनरिच नोर्त्जे

टीम के तेज गेंदबाज नोर्त्जे ने फिर से शानदार गेंदबाजी की। पिछले मैच में तीन विकेट चटकाने वाले नोर्त्जे ने इस बार भी दो विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एबी डिविलियर्स का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।