DC vs KKR : कोलकाता पर भारी पड़े दिल्ली के ये 5 युवा खिलाड़ी, पॉइंट टेबल में पहुंचे टॉप पर

बीते दिन आईपीएल के 13वें सीजन का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स जे नाम रहा। दिल्ली के युवाओं ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया हैं। यह मैच शारजाह में खेला गया था जहां छक्कों की बरसात देखने को मिली थी। दिल्ली ने 228/4 रन बनाए थे जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर था। कोलकाता इस स्कोर का पीछा नहीं कर पाई और 18 रन की हार मिली। आईपीएल के 16वें मैच में मिली जीत के साथ ही दिल्ली ने अंक तालिका में भी शीर्ष पर कब्जा जमा लिया। कोलकाता पर दिल्ली के 5 युवा खिलाड़ी भारी पड़े हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में।

श्रेयस अय्यर

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 38 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके और छह तूफानी छक्के लगाए।

एनरिच नोर्त्जे

गेंदबाजों के लिए मुश्किल शारजाह के स्टेडियम में दिल्ली के तेज गेंदबाज नोर्त्जे ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने केकेआर के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से खूब परेशान किया। नोर्त्जे ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सुनील नरेन, इयोन मोर्गन और पैट कमिंस का विकेट चटकाया।

पृथ्वी शॉ

युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। उन्होंने 41 गेंदों में 66 रन बनाए। इस दौरान पृथ्वी ने चार चौके और चार छक्के लगाए। पृथ्वी ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

ऋषभ पंत

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने छवि के अनुरूप ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

हर्षल पटेल

आईपीएल 2020 का पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार दो गेंदों में नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक को आउट कर कोलकाता को बड़ा झटका दिया।