श्रीनगर बस हमले में शहीद हुए तीन पुलिसकर्मी, कॉन्सटेबल रमीज अहमद ने मंगलवार सुबह तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार शाम जेवन इलाके में पुलिस की बस पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। हमले में 11 जवान घायल हुए हैं। पुलिस ने देर रात स्पष्ट किया कि हमला जैश ए मोहम्मद के बनाए कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के तीन आतंकियों ने किया था। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल भी हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पंथा चौक क्षेत्र के जेवान में 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर आतंवादियों ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि हमले में जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां सोमवार को इनमें से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, तीसरे पुलिसकर्मी रमीज अहमद ने मंगलवार सुबह दम तोड़ा। जान गंवाने वालों में सशस्त्र पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक भी शामिल है।

शहर के बाहरी हिस्से में स्थित जेवान में हुए इस हमले को लेकर राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने भी हमले की कड़ी निंदा की।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में दो से तीन आतंकवादी शामिल थे और अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुंछ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर

उधर, आज मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, पुंछ के सुरनकोट में डोरी ढूक नाम की जगह पर सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था।