हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर, इन शहरों के लिए SpiceJet ने शुरू की 14 नई घरेलू उड़ानें

हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने शुक्रवार को 14 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने नई दिल्ली में 14 उड़ानों में से एक भावनगर-दिल्ली उड़ान (Bhavnagar-Delhi route) को हरी झंडी दिखाई। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह (Ajay Singh) ने एक बयान में कहा, 'क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और छोटे शहरों को देश के विमानन मानचित्र पर लाने की हमारी प्रतिबद्धता के तौर पर स्पाइसजेट 14 नई उड़ानें शुरू कर रही है। इसमें से भावनगर-दिल्ली, भावनगर-सूरत, ग्वालियर-जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर)-मुंबई, पुणे-तिरुपति और वाराणसी-देहरादून की पहली उड़ानें हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम भावनगर को मुंबई से भी जोड़ेंगे। भावनगर, गुजरात का छठा बड़ा शहर है, जहां स्पाइसजेट उड़ान सेवा शुरू करेगी।इन 14 नई उड़ानों के संचालन के लिए विमानन कंपनी अपने Q400 विमान का इस्तेमाल करेगी।'

बता दें कि इससे पहले इंडिगो (Indigo) ने ग्वालियर को मध्य प्रदेश और दिल्ली (Delhi-Gwalior and Indore-Gwalior route) से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें (Daily Flights) शुरू करने का ऐलान किया है। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने 13 अगस्त को ट्वीट में कहा था कि इंडिगो एयरलाइंस 1 सितंबर से दैनिक आधार पर दिल्ली-ग्वालियर और इंदौर-ग्वालियर के बीच नए उड़ान मार्गों का संचालन शुरू करेगी।