श्रीगंगानगर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 35 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम लगातार तस्करी और नशे के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। इस कड़ी में अब राजस्थान के श्रीगंगानगर में जिला स्पेशल टीम को गांव माेरजंड खारी में बड़ी कामयाबी मिली हैं और उन्होनें 35 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। आराेपी कृष्णलाल (65) पुत्र हरीराम कुम्हार व ओमप्रकाश (30) पुत्र कृष्णलाल कुम्हार निवासी माेरजंड खारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सादुलशहर थाने में केस दर्ज किया गया है। सादुलशहर थाना प्रभारी सतवीर मीणा ने बताया है कि शुक्रवार को सूचना के आधार पर जिला स्पेशल टीम व सादुलशहर पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई कर आराेपी कृष्णलाल कुम्हार व ओमप्रकाश कुम्हार निवासी माेरजंड खारी काे गिरफ्तार किया। मामले की जांच लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कश्यपसिंह राघव कर रहे हैं।

दोनों आरोपियों को शनिवार काे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा। माेरजंड खारी क्षेत्र के दाेनाें तस्कर लंबे समय से तस्करी कर रहे थे। इन पर पुलिस की जिला स्पेशल टीम नजर रखे हुए थी। अब पाेस्त आने की जानकारी मिलने पर स्पेशल टीम के कांस्टेबल राजकुमार बेनीवाल की महत्वपूर्ण सूचना पर टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस की स्पेशल टीम में सीआई सुरेंद्र पूनियां, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र ज्याणी, कृष्णकुमार, सुनील कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, हवासिंह, दयाराम, दिनेश कुमार शामिल थे।