Howdy Modi: दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त स्पर्श शाह ने PM मोदी के साथ गाया राष्ट्रगान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ह्यूस्टन (Houston) के एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोगों की विशाल सभा को संबोधित कर रहे है। 'हाउडी मोदी (Howdy Modi)' कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मंच साझा कर रहे हैं। इस मौके पर 'हाउडी मोदी (Howdy Modi)' कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मंच साझा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की तमाम दिलचस्प बातों में से एक बात यह भी है कि इसमें भारतीय अमेरिकी मूल के एक ऐसे बच्चे ने राष्ट्रगान गाया, जिसके शरीर में 130 फ्रैक्चर हैं। दरअसल मां के गर्भ में रहने के दौरान ही स्पर्श ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा बीमारी के शिकार हो गए थे। इस बीमारी में हड्डियां काफी कमजोर होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं। अब तक उनकी 130 हड्डियां टूट चुकी हैं।

स्पर्श शाह ने इस बीमारी को अपनी रचनात्मकता में कभी आड़े नहीं आने दिया। महज साढ़े छह साल की उम्र में उन्होंने पहला भाषण दिया था। इसके साथ ही कौन बनेगा करोड़पति के ग्रैंड फिनाले में भी वह परफॉर्म कर चुके हैं। 16 साल के स्पर्श शाह एक रैपर, गायक, गीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

स्पर्श शाह ने पीएम मोदी से मिलने की जानकारी अपने ट्विटर पर भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राष्ट्रगान को गाने के लिए मिले आमंत्रण पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।

स्पर्श शाह की जिंदगी और बीमारी से उनकी लड़ाई पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'ब्रिटल बोन रैपर मार्च' 2018 में रिलीज हुई थी। स्पर्श तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एमिनेम का एक गीत कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसे लोगों ने बेहद पसंद किया था।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शाह ने कहा कि, 'यह बहुत बड़ी बात है कि मैं इतने सारे लोगों के सामने गाऊंगा। मैं राष्ट्रगान गाने के लिए काफी उत्साहित हूं।