कोरोना: डिप्रेशन को कम करने के लिए स्पेन में हेल्थ वर्कर अब ले रहे है मेडिटेशन का सहारा

इटली और अमेरिका के बाद स्पेन वो शहर है जिसमें कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है। स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 6800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 80000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए है। कोरोना संक्रमण से स्पेन के हेल्थवर्कर भी नहीं बच पा रहे हैं और अभी तक 9000 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और अन्य हेल्थ वर्कर इसके शिकार हो चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के डर, रोज़ हो रहीं मौतों के डिप्रेशन से बचने के लिए स्पेन के हेल्थ वर्कर मेडिटेशन का सहारा ले रह हैं। रोज़ हो रहीं हजारों मौतों और लंबी शिफ्ट में काम कर रहे हेल्थ वर्कर अब मेडिटेशन के सहारे खुद को सहारा दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को मैड्रिड के सभी हेल्थ वर्कर्स ने एक साथ मेडिटेशन किया।

द गार्जियन के मुताबिक स्पेन में ज्यादातर हेल्थ वर्कर 24-24 घंटे की शिफ्ट कर रहे हैं और उन्हें छुट्टी भी नहीं मिल पा रही है। ज्यादातर अस्पतालों में ने मरीज एडमिट करने के लिए जगह ही नहीं बची है और हेल्थ वर्करों की हिम्मत टूट रही है। हालांकि विषम परिस्तिथियों में काम कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि स्पेन सरकार ने कल अनाउंस किए है कि देश ने कोरोना वायरस का चरम पार कर लिया है और जल्द ही मामले कम होने लगेंगे। हालांकि हेल्थ वर्कर्स पर दबाव बहुत ज्यादा है और उन्हें मेडिटेशन और अन्य थेरेपी के जरिए खुद को शांत बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।