इस कोरोनाकाल में एक-दूसरे का साथ बहुत जरूरी हैं जो कि मानवता को बचाए रखेगा। लेकिन कई ऐसी घटनाए देखी जा रही हैं जो कि मानवता को शर्मसार कर रही हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला रहा हैं दक्षिण अफ्रीका में जहां कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने के लिए कुछ पुजारी मुंह मांगी कीमत मांग रहे हैं।
डरबन स्थित हिंदु धर्म एसोसिएशन के सदस्य प्रदीप रामलाल के मुताबिक बहुत सारे पुजारी ऐसे हैं जो कि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए 79 से 131 डॉलर तक वसूल रहे हैं जो कि गलत है क्योंकि अंतिम संस्कार कराना तो मानवता के प्रति हमारी सेवा है इसके लिए दाम तय करना गलत है। हां अगर कोई अपनी मर्जी से हमें दान देना चाहता है तो उसमें बुराई नहीं है लेकिन इस तरह पैसों की मांग करना वह भी संकट के दौर में ठीक नहीं।उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के पास इस संदर्भ में कई शिकायतें आई हैं। डरबन में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यहां बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं। बीते बृहस्पतिवार को ही यहां 647 लोगों की मौत हुई।