REET मामले में सामने आया एक और नाम, वकील ने अपनी पत्नी के लिए खरीदा था पेपर, आगे बेचा दलाल को

राजस्थान में REET पेपर लीक में लगातार नए खुलासे आ रहे हैं और SOG लगातार अपनी कारवाई को अंजाम देने में लगी हुई हैं। बीते दिन SOG ने बाड़मेर से ठेकेदार भजनलाल, उसकी भतीजी की गिरफ्तारी की थी और अब इसमें अब वकील मनोज विश्नोई का नाम भी सामने आ रहा हैं जिसने अपनी पत्नी के लिए पेपर ख़रीदा था। जांच में सामने आया कि नकल गिरोह ने पूरी प्लानिंग के साथ ग्रुप बनाकर पेपर को सॉल्व किया। SOG गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिल रहे इनपुट के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। ठेकेदार भजनलाल, उसकी भतीजी सोहनी की गिरफ्तारी के बाद से भजनलाल का करीबी मनोज व उसके रिश्तेदार सहित चार-पांच लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। एडवोकेट मनोज का सांचौर से कनेक्शन है। सांचौर मनोज की रिश्तेदारी तो है ही, यहां से नकल गिरोह का भी संबंध है।

SOG सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वकील मनोज विश्नोई ने पत्नी को REET में पास करवाने के लिए पेपर लिया था। उस पेपर को भजनलाल सहित अन्य दलालों तक भी बेचा। इसके बाद दलालों ने अपने रिश्तेदार, नजदीकी लोगों को बेच दिया। इस तरह एक के बाद एक करके बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों तक पेपर पहुंच गया। इसके लिए 8-10 लोगों के ग्रुप बनाए गए। बंद कमरों में पेपर हल करके याद करवाया गया। SOG पिछले चार-पांच दिन से मनोज सहित तीन लोगों की तलाश कर रही है। वहीं, ठेकेदार भजनलाल व सोहनी देवी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।