अजमेर : थानों में तैनात सिपाहियों को मिला नए साल का तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगे निशुल्क यात्रा

प्रदेश के पुलिस थानाें और पुलिस लाइन में तैनात सिपाही से सीआई- निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों काे रोडवेज ने नए साल के पहले ही दिन नई सौगात दी है। नए साल के पहले ही दिन से राजस्थान के 52 डिपाे की सभी बसाें में अब पुलिसकर्मी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। रोडवेज प्रबंधन ने केवल जयपुर के डीलक्स डिपाे की वाॅल्वाे बसाें में यात्रा की अनुमति नहीं दी है।

वाॅल्वाे के अलावा लाेकल, द्रुतगामी सहित सुपर फास्ट बसाें में यात्रा कर सकेंगे। रोडवेज ने अपने सभी डिपाे के मुख्य प्रबंधकों काे निर्देशित किया है कि सिपाही से सीआई स्तर तक के पुलिसकर्मियों के विभागीय पहचान पत्र देखकर उन्हें निशुल्क टिकिट आवंटित करेंगे। रोडवेज प्रशासन पुलिसकर्मियों के लिए भी आरएफआईडी यानी रोडवेज फ्री आइडेंटिफिकेशन कार्ड बनवाने जा रहा है।

मार्च तक पहचान पत्र पर यात्रा, फिर बनेंगे कार्ड

राेडवेज के कार्यकारी निदेशक यातायात लाेकेश कुमार सहगल ने नए साल के पहले दिन इसके आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि सिपाही से सीआई स्तर तक के पुलिसकर्मियों के रोडवेज प्रशासन आरएफआईडी कार्ड बनवाएगा। जब तक मार्च 2021 या पहले यदि कार्ड बन जाता है तब तक पुलिस कर्मचारी अपना पहचान पत्र बताकर अब नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने पिछले साल 5 जून काे की थी घाेषणा

पुलिसकर्मियाें काे रोडवेज बसाें में नि:शुल्क यात्रा करवाए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 जून 2020 काे पुलिस प्रशासन के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान करी थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शुक्रवार काे रोडवेज प्रबंधन ने इसके लिखित आदेश जारी किए। पुलिसकर्मियों के दिसंबर 2020 के वेतन से कटौती की गई थी।

आरएफआईडी कार्ड के बाद अब इससे मिलेगी सुविधा

पुलिसकर्मियाें के आरएफआईडी यानी रोडवेज फ्री आइडेंटिफिकेशन कार्ड बन जाने के बाद केवल इसी के आधार पर रोडवेज के परिचालक बसाें में नि:शुल्क यात्रा करवाएंगे। मार्च या इससे पहले बन जाने पर परिचालक पुलिसकर्मियों के परिचय पत्र पर नि:शुल्क यात्रा नहीं करवाएंगे।