जयपुर : दुबई से लाया जा रहा था गैर कानूनी तरीके से सोना, पकड़ा गया तस्कर

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा सप्ताह में दूसरी कारवाई करते हुए सोने की तस्करी में एक अपराधी को पकड़ा गया हैं। अपराधी दुबई से 343 ग्राम शुद्ध सोना तार के रूप में बदलकर उस पर सिल्वर कोटिंग करके लाया था। सोने की कीमत 17.62 लाख रुपए आंकी गई। एक सप्ताह में कस्टम विभाग की ये दूसरी कार्रवाई है, जब दुबई से गैर कानूनी तरीके से सोना लाते तस्कर को पकड़ा हैं। दोनों बार सोना लाने का तरीका एक ही रहा।

कस्टम विभाग के उपायुक्त यतीश मनी ने बताया कि आज रात दुबई से जयपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट में ये युवक आया था। ये युवक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है, जो अपने साथ सोना लेकर आया। उन्होंने बताया कि सोने की कीमत 20 लाख रुपए से कम होने के कारण युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि ये सोना ट्रॉली बैग के चारों ओर लोहे के तार के रूप में फ्रेम के तौर पर बांधा हुआ था। विभाग ने जब बैग की स्कैनिंग की तब डिटेक्ट हुआ। सोने की पहचान को इस पर सिल्वर कल की कोटिंग भी कर रखी थी।

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले यानी 25 दिसंबर को भी एक युवक को सोने की तस्करी के मामले में पकड़ा था। उस दौरान उसके पास से लगभग 36 लाख रुपए की लागत का 702 ग्राम सोना पकड़ा था। ये सोना दो अलग-अलग बॉक्स में तार के रूप में तब्दील करके सिल्वर कलर की कोटिंग करके लाया गया था।