नीति आयोग से भी हुई स्मृति ईरानी की छुट्टी, पीएम की मंजूरी के बाद ही किए गए ये बदलाव

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) से बाहर कर दिया गया है। वह यहां विशेष आमंत्रित सदस्य थीं। उनकी जगह प्रकाश जावड़ेकर को इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है। जावड़ेकर वर्तमान में मानव संसाधन विकास मंत्री भी हैंं इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह को नीति आयोग के पूर्व सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ही आयोग का पुनर्गठन किया गया था।

करीब एक महने पहले ही ईरानी से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी ले लिया गया था। मंत्रालय बदलने के बाद भी वह इस स्थान पर बनी थीं। जावड़ेकर के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत को भी नीति आयोग में जगह मिली है। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुमोदन के बाद नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में किया गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 जून को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग करने वाले हैं। इस काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता खुद पीएम करेंगे।

बता दें कि साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना की थी। समृति इरानी से 15 मई को सूचना मंत्रालय ले लिया गया था और उनके स्थान पर राज्य मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर को मंत्रालय का स्वतंत्र कार्यभार सौंप दिया गया। स्मृति इस वक्त गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं।