भारतीय महिलाएं क्यों चलती हैं पति के पीछे, स्मृति ईरानी ने दिया शानदार जवाब, देखे वीडियो

2018 में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भाषण दिया था, जिसको खूब पसंद किया गया था। उन्होंने भाषण में बताया था कि भारतीय महिलाएं कितनी शक्तिशाली होती हैं। उसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टिकटॉक (TikTok) क्रिएटर पाही ने इस वीडियो को पिछले महीने शेयर किया था।

स्मृति ईरानी ने इस वीडियो में बताया कि क्यों भारतीय महिलाएं पति के पीछे चलती हैं। भाषण में स्मृति ईरानी कहती हैं, 'मुझसे कहते हैं कि तुम थोड़ी रूढ़िवादी हो। पति से दो कदम पीछे चलती हो और तुम जैसी महिलाओं की प्रॉब्लम ही यही है। मैंने कहा प्रॉब्लम नहीं है... भगवान ने कहीं न कहीं निश्चित किया, संस्कार कुछ ऐसे दिए कि हिन्दुस्तान की महिला ने ये सोचा कि अगर पति कभी डगमगा जाए, तो थामने की हिम्मत सिर्फ मुझमें है। इसलिए उससे एक कदम पीछे चलती हूं।' 2 जनवरी को 'लॉजिकल थिंकर' नाम के ट्विटर यूजर ने पाही का वीडियो शेयर किया। ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 8 हजार लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।