स्मार्टफोन ( Smartphone ) के मामले में चीन की कंपनियां जैसे Xiaomi, OnePlus, Oppo, Vivo, Huawei इन दिनों मार्केट लीडर्स बनी हुई हैं, जिसकी सेल बहुत ज्यादा है। लेकिन लगातार बढ़ते सेल्स के साथ ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पता चला है कि लोगों को नकली फोन मिल रहे है।
नकली प्रोडक्ट मिलने के बाद कई बार लोग ठगे से भी महसूस करते हैं। लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से शुरू की गई नई सर्विस की मदद से आप नया फ़ोन खरीदने से पहले फोन का मॉडल नंबर, ब्रांड और उसे बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
मैसेज के जरिए ऐसे पाएं जानकारीमैसेज के जरिए जानकारी पाने के लिए आपको अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और 15 अंकों वाला IMEI नंबर (जैसे- KYM 123456789123456) डालें और उसे 14422 पर भेज दें। इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा जिसमें फोन के बारे में सारी जानकारी होगी।
ऐप से ऐसे करें चेकअगर आप ऐप के जरिए अपने फोन के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो सबसे पहले प्लेस्टोर से 'Know Your Mobile' नाम का ऐप डाउनलोड करें। इंस्टॉल करने के बाद फोन का IMEI नंबर डालें और फिर 'verify' पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। इसमें आपको डिवाइस के बारे में वो सारी जानकारी मिलेगी जो ग्लोबल GSMA डेटाबेस में होगी। इसके अलावा आप ब्लैकलिस्टेड नंबर के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं और IMEI नंबर न होने के बावजूद भी अपने फोन के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
फोन का IMEI नंबर ऐसे जानेंकिसी भी फोन का IMEI नंबर चेक करना बेहद ही आसान है। इसके लिए फोन से *#06# डायल करें जिसके बाद तुरंत फोन स्क्रीन पर डिटेल आ जाएगी। इसके अलावा आप मोबाइल कवर बॉक्स पर दिए गए बारकोड को स्कैन कर के भी IMEI नंबर जाना जा सकता है।