जयपुर : स्मार्ट बिजली मीटर लगाने में विभाग की लेटलतीफी, 2.50 लाख का लक्ष्य और लगे सिर्फ 10 हजार

राजधानी जयपुर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। पिछले तीन माह से स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य चल रहा हैं जिसमें विभाग की लेटलतीफी दिखाई दी हैं क्योंकि स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य 2.50 लाख रखा गया हैं लेकिन बीते 3 महीने में सिर्फ 10 हजार ही मीटर लग पाए हैं। अभी तक प्रतापनगर व जगतपुरा में करीब 10 हजार मीटर ही लगे है। जबकि जगतपुरा, प्रतापनगर, भांकराेटा, सांगानेर व झाेटवाड़ा क्षेत्र में कुल 2.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने है। एईएन अजय मीना ने बताया कि जगतपुरा में अभी तक करीब 5 हजार मीटर लगा दिए है, राेजाना लगाए जा रहे है। यह मीटर साैलर कनेक्शन में भी काम करेगा एवं इसमें पाेस्ट व प्री पेड का भी ऑप्शन रहेगा।

इसी स्मार्ट बिजली मीटर प्राेजेक्ट के इमप्लिमे᠎न्टेशन व इससे हाेने वाले फायदे के लिए केन्द्र ने बिजली विभाग काे पत्र भी लिखा है कि प्री पेमेंट मीटर लगने से घर-घर बिजली बिल पहुंचाने की आवश्यकता नहीं हाेगी। वहीं उपभोक्ता भी अपनी सुविधा के अनुसार और अपनी क्षमता के हिसाब से भुगतान कर सकते है। पत्र के माध्यम से केन्द्र ने अनुराेध भी किया है योजनाओं के तहत राशि प्राप्त करने के लिए समय पूर्व तरीके से स्मार्ट प्री-पेमेंट मीटर की योजना तैयार करें और 2 महीने के भीतर इस मंत्रालय को अपनी योजनाएं प्रस्तुत की जाए।