बस्ती : छह साल की बच्ची निकली जिले में इकलौती कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

मंगलवार को उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में 1699 लोगों की कोरोना जांच में 1698 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई जो सुखद हैं लेकिन एक संक्रमित जो मिला हैं वो एक 6 साल की बच्ची हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा गया। लखनऊ के एक पैथॉलाजी में छह साल की बच्ची की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वह जिले में भर्ती नहीं है। स्वास्थ्य विभाग परिवार के अन्य सदस्यों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। गांव में टीम भेजी गई है। फिलहाल जिले में अन्य कोई सक्रिय केस नहीं है।

एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिस बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह बानपुर गांव की है। उसकी लखनऊ में आरटीपीसीआर जांच हुई थी, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या अब 11715 हो गई है। इसमें से 11384 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 330 की मौत हो चुकी है। अभी 2292 लोगों की जांच रिपोर्ट आना शेष है।