सोने-चांदी की कीमत पर दिख रहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर, आई बड़ी गिरावट

अपनी कीमत में रिकॉर्ड बनाने वाली सोने-चांदी पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर दिखाई दे रहा हैं जिसके चलते आज गुरुवार को इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते ग्राहकों की खुशी बढ़ी हैं और खरीददारी बढ़ने की संभावना हैं। गुरुवार को सोना 24 कैरेट 10 ग्राम 200 रुपए, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में 850 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। हांलाकि बताया जा रहा हैं कि जल्द ही शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में डिमांड बढ़ने के साथ ही कीमत बढ़ने की भी संभावना है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 49 हजार 150 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 46 हजार 900 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 38 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 30 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 62 हजार 850 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।