रविवार शाम को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सोमवार को देहरादून के नया गांव चौकी के पास पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
उधर, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस ने NIA कोर्ट में पिटीशन दायर की है। पिटीशन में उसने कहा है कि अगर पंजाब पुलिस मेरा प्रोडक्शन वारंट मांगती है तो एनकाउंटर हो सकता है। इसलिए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस को अगर पूछताछ करनी है तो वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करे। इसके लिए कस्टडी की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने इस पिटीशन को सुनने से इनकार कर दिया। कहा- लॉ एंड ऑर्डर राज्य पुलिस का विषय है।
सिविल अस्पताल में शुरू हुआ पोस्टमार्टम मानसा में सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। इसके लिए मेडिकल के लिए बोर्ड बनाया गया है। जिसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट समेत 5 डॉक्टर शामिल किए गए हैं। CM भगवंत मान ने कहा हैं कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अगुआई में ज्युडीशियल कमीशन से जांच का पत्र लिखने के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गया। वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच मानसा में मूसेवाला के प्रशंसक लगातार इकट्ठा हो रहे हैं। पंजाब पुलिस ने वारदात के एक किलोमीटर दायरे के मोबाइल डंप उठाकर जांच तेज कर दी है।
तिहाड़ जेल में रची गई साजिशमशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस यही बंद है। उसने कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का मैनेजर भी शामिल बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से जेल में गैंगस्टर लॉरेंस, काला जठेड़ी समेत कुछ गैंगस्टर्स से पूछताछ भी की है। पुलिस ने अब मोगा से ऑल्टो कार बरामद की है। यह वही कार है, जिसे मूसेवाला की हत्या के बाद हमलावरों ने छीना था। यह कार हरियाणा से छीनी गई थी।
ढाबे का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पंजाब पुलिससिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस मनसा के कैंचिया इलाके में मनसुख वैष्णो ढाबे पर पहुंची। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, सीसीटीवी में 29 मई को कुछ लड़के ढाबे पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे थे, पंजाब पुलिस सीसीटीवी को साथ लेकर गई है। पुलिस को ऐसा शक है कि हमलावर इस ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। हालांकि सीसीटीवी के दिख रहे लड़के वाकई हमलावर हैं या हत्याकांड में शामिल हैं इसकी अभी जांच होआ बाकी है। सीसीटीवी 29 मई की सुबह 10 बजकर 25 मिनट का है।