सिद्धारमैया ने 12 पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के प्रस्ताव पत्र दिए

बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के 12 पदक विजेता एथलीटों को सरकारी नौकरी के प्रस्ताव पत्र वितरित किए हैं।
ओलंपिक, पैरालिंपिक, एशियाई खेल, पैरा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में चैंपियन रहे एथलीटों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ए, बी और अन्य पदों पर नियुक्त किया गया है।

चयनित खिलाड़ियों में पैरा एथलेटिक्स विजेता गिरीश एचएन, राधा वी और सरथ एमएस, शूटिंग चैंपियन दिव्या टीएस, उषारानी एन, कबड्डी की सुष्मिता पवार, हॉकी खिलाड़ी निकिन थिमैया और एसवी सुनील, शतरंज चैंपियन किशन गंगोली, तैराकी एथलीट राघवेंद्र रत्नाकर अन्वेकर, भारोत्तोलन चैंपियन गुरुराज और कुराश खेल की मालाप्रभा यल्लप्पा जाधव शामिल हैं।

ऑफर लेटर वितरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को मान्यता और प्रोत्साहन देकर खेल गतिविधियों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और वन विभागों में खेल कोटा 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत करने तथा राज्य सरकार के सभी विभागों में पेशेवर एथलीटों के लिए 2 प्रतिशत पद सुनिश्चित करने के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की गई है। इस संबंध में अंतिम अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

सिद्धारमैया ने कहा, हम दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं। हमारा लक्ष्य है कि ओलंपिक जैसे खेल आयोजनों में ज़्यादा से ज़्यादा लोग हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसके लिए समर्थन देगी और इसके लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2016-17 में उन्होंने विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए नौकरियों की घोषणा की थी और अब यह प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा, आप सभी ने खेलों में अपनी उपलब्धियों के माध्यम से देश का नाम रोशन किया है। आपकी उपलब्धियों को पहचानना और प्रोत्साहित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

युवा अधिकारिता विभाग एवं अन्य एजेंसियों के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई तथा खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने खिलाड़ियों का चयन किया।