ओमान में चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट में अंपायरिंग कर रही देश की सबसे युवा महिला अंपायर

महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए ओमान में लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से शुरू हुआ हैं जिसमें 4 महिलाएं अंपायरिंग कर रही हैं जिसमें मध्य प्रदेश की रहने वाली शुभदा भोंसले गायकवाड़ भी शामिल हैं। झाबुआ जिले के थांदला कॉलेज की खेल अधिकारी शुभदा देश की सबसे युवा महिला अंपायर बन गई हैं। उनके साथ में दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान और हांगकांग की महिला अंपायर हैं इन सब में शुभद्रा सबसे युवा महिला अंपायर हैं। 20 जनवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता में पहले मैच इंडिया महाराजा और एशिया लाइन के बीच खेला गया। जिसमें शुभदा ने अंपायरिंग की।

प्रतियोगिता में 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं- इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन, और वर्ल्ड जॉइंट। जिसमें भारत के वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, यूसुफ पठान, पाकिस्तान के शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक श्रीलंका के जयसूर्या' मुथैया मुरलीधरन के साथ वेस्ट इंडीज के डेरेन सैमी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का नाम हैं। प्रतियोगिता में 6 मैच खेले जाएंगे हर टीम एक दूसरे के साथ दो मैच खेलेगी उसके बाद फाइनल होगा।