IPL 2020 : बढ़ सकती हैं दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें, अब कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के 13वें सीजन का सफ़र अभी तक अच्छा रहा हैं जिसमें 8 में से 6 मैच जीतकर दिल्ली 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। लेकिन इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स में चोटिल होने का क्रम भी जारी हैं जो उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता हैं। बीते मैच में दिल्ली को राजस्थान पर जीत जरूर मिली लेकिन मैच के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। दरअसल, 5वें ओवर में फील्डिंग के दौरान आखिरी गेंद पर स्टोक्स के चौके को रोकने की कोशिश में कप्तान श्रेयस अय्यर गिर पड़े। इस दौरान श्रेयस ने चौका रोक लिया लेकिन उन्हें इंजरी की वजह से बाहर जाना पड़ा। माना जा रहा है कि श्रेयस की चोट अगर जल्द सही न हुई तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे का सफर मुश्किलों से भरा हो सकता है।

इन सबके बीच यह जानना भी अहम है कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इसमें गेंदबाज अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा के साथ-साथ टीम के अहम बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत को चोट गहरी है।

आईपीएल के 13वें सीजन के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं। यही नहीं, अब दिल्ली की टीम मुंबई को पछाड़कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में दिल्ली ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। दो मैचों में धांसू बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया भी कमाल नहीं कर सके और 18 गेदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए आखिरी ओवर डालने वाले तुषार देशपांडे और नॉर्त्जे ने दो-दो विकेट झटके, जबकि राजस्थान के लिए सबसे अधिक स्टोक्स ने 41 रन बनाए।