अविश्वास प्रस्ताव : शिवसेना का प्रधानमंत्री पर तंज, मोदी को फ्रांस तो राहुल को बताया क्रोएशिया

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के पहला अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) गिर गया है। प्रस्‍ताव पर दिनभर हुई चर्चा के बाद इसपर वोटिंग कराई गई। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 सांसदों ने ना में अपना जवाब दिया। प्रस्ताव के समर्थन में 126 सांसद आए। अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा न लेने वाली शिवसेना ने राहुल गांधी के भाषण की जमकर तारीफ की है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने राहुल के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने तो अविश्वास प्रस्ताव जीता, लेकिन राहुल ने दिल जीत लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के गले लगने को लेकर भी राहुल गांधी की तारीफ की।

अविश्वास प्रस्ताव को फुटबॉल के वर्ल्ड कप से तुलना करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस जबकि राहुल गांधी को क्रोएशिया बताया। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि जिस तरह फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस ने जीत दर्ज की, लेकिन क्रोएशिया ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिय ठीक उसी तरह शुक्रवार को लोकसभा में भी प्रधानमंत्री मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव जीता, लेकिन राहुल गांधी ने अपने भाषण से सबका दिल जीत लिया।

बता दें कि शिवसेना और बीजू जनता दल ने अविश्वास प्रस्ताव में भाग नहीं लिया था।