राउत ने लिखा - मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं; संबित ने कसा तंज...

महाराष्ट्र में इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला बेहद चर्चा में बना हुआ है। आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। एनसीबी ने रिया को 11 बजे तक पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया है। इस बीच महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना पार्टी के नेता संजय राउत ने शायरी पोस्ट करने के साथ ही ट्वीट कर कहा है जय महाराष्ट्र।

राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि जय महाराष्ट्र। साथ ही एक शायरी भी पोस्ट की। उन्होंने शायरी में लिखा- मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।

संजय राउत के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि यही तो दुनिया पूछ रही है... आखिर ऐसा क्या है “हवेली” में जो आप “Drugs, Death & Dhoka” नामक तूफ़ान के रुख़ को किसी भी क़ीमत पर मोड़ना चाहते हो।

आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल काफी बड़ बन गया है। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने शनिवार देर रात सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत (Deepesh Sawant) को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को तो अपनी रिमांड में पहले ही ले लिया है, अब रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रिया के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। मुंबई एनसीबी प्रमुख समीर वानखेडे मुंबई स्थित एनसीबी ऑफिस पहुंच चुके हैं। रिया को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है और आज उनके ऑफिस पहुंचने की उम्मीद है। शिवसेना नेता संजय राउत पहले भी कई बात शेरो-शायरी के जरिए कर चुके हैं।