अविश्वास प्रस्ताव पर बिहारी बाबू ने सुनाया अपना फैसला, बताया किसे देंगे वोट

शुक्रवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर अपना रुख साफ करते हुए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि उनकी पार्टी द्वारा जारी व्हिप का उल्लंघन नहीं करेंगे और पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे। गौरतलब है कि संसद में अगर वोटिंग हो तो शत्रुघ्न सिन्हा के रुख पर उनकी पार्टी और विपक्ष का विशेष ध्यान रहता है। दरअसल सिन्हा ने बीते चार सालों में अपनी ही पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है विपक्ष में कई बौद्धिक और समझदार लोग हैं, लेकिन उन्हें यह (अविश्वास प्रस्ताव) बाद में करना चाहिए था, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है। इसके साथ ही हमारा आत्मविश्वास बहुत ज्यादा है। मैंने भाजपा नहीं छोड़ी है, और न ही पार्टी ने भी मुझे अलग किया है। अभी तक मैं भाजपा में हूं। मैं भाजपा का समर्थन करूंगा। और व्हिप का उल्लंघन नहीं करूंगा।'

अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी का जीतना लगभग तय

अंकों के गणित में वैसे तो लोकसभा में एनडीए पूरी तरह से सेफ जोन में है। मौजूदा समय में लोकसभा में कुल 536 सदस्य हैं। इसमें दो नामित सदस्य भी शामिल हैं जबकि 9 सीट खाली हैं। यानी स्पीकर को हटा दें तो कुल संख्या 535 हो जाती है। लिहाजा, बहुमत के लिए 268 सदस्य चाहिए। लोकसभा में दलगत स्थिति की बात की जाए तो बीजेपी के पास कुल 273 (स्पीकर को छोड़कर) सदस्य हैं।

एनडीए के कुल आंकड़ों को देखें तो यह 358 तक पहुंच जाता है। यानी सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल है। लिहाजा, अविश्वास प्रस्ताव से तो बीजेपी पहले ही निश्चिंत है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को होने वाले मत विभाजन में सरकार को 314 सांसदों का समर्थन मिलेगा।