फिर 10 अप्रैल से पटरी पर दौड़ेगी शताब्दी और डबल डेकर, 35 ट्रेनों को शुरू करने के मिले निर्देश

कोरोना से पहले राज्य में कई ट्रेन संचालित होती थी जो कि कोरोना के बाद से अभी भी संचालित होना बाकी हैं। लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने 10 अप्रैल तक सभी जोनल रेलवेज को कोविड से पहले चल रही 95 फीसदी ट्रेनों को शुरू करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के तहत लंबे समय से बंद अजमेर (दौराई)- नई दिल्ली शताब्दी 10 अप्रैल से दोबारा शुरू होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल की 35 ट्रेनों को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। तो वहीं 48 ट्रेनों के संचालन को अभी रेलवे बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली है।

रेलवे के सीपीआरओ गौरव गौड़ के अनुसार 04051/52, नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 10 अप्रैल से नई दिल्ली से रोजाना 6:10 बजे और अजमेर से दोपहर 3:15 रवाना होकर जयपुर से शाम 5:45 बजे और रात 10:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीँ जयपुर - दिल्ली डबल डेकर स्पेशल ट्रेन भी अप्रैल के पहले शुरू होगी। रेलवे बोर्ड ने इसे मंजूरी भी दे दी है, लेकिन शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। रेलवे अजमेर से जयपुर होते हुए सियालदाह के लिए जाने वाली अजमेर-सियालदाह के संचालन को अप्रैल में शुरू कर देगा।