शशि थरूर ने कहा ‘हिंदू पाकिस्तान’ तो कांग्रेस ने दी नसीहत- 'संयम बरतें, लोकतंत्र नहीं है कमजोर'

शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' विवादित बयान से कांग्रेस ने किनारा करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र और इसके मूल्य इतने मजबूत हैं कि भारत कभी पाकिस्तान बनने की स्थिति में नहीं जा सकता। थरूर के बयान पर भाजपा के हमले के बाद खुद कांग्रेस ने उन्हें संयम बरतने की नसीहत दी है। कांग्रेस ने शशि थरूर को ऐसे बयान देने से बचने के लिए कहा है। पार्टी ने अपने नेताओं को यह नसीहत भी दी कि बीजेपी की घृणा का जवाब देते समय वे पूरी सावधानी बरतें। उधर, थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।

बता दें कि थरूर ने अपने एक बयान में कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत से भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा। थरूर ने तिरुवनंतपुरम में ये विवादित बयान देते हुए कहा था कि भाजपा की जीत से देश पाकिस्तान बनने की राह पर अग्रसर होगा जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाएगा। इससे पहले भाजपा ने बुधवार को थरूर के बयान की आलोचना की थी और माफी मांगने को कहा था।

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि सरकारें आती-जाती रहें, लेकिन यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता। भारत एक बहुभाषी और बहुधर्मी देश है। उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह के बयान देने हैं।’

शेरगिल ने कहा कि चाहे बीजेपी अपने नेताओं के विवादित बयानों पर चुप्पी साध ले, चाहे बीजेपी आईएसआई को भारत बुलाए, चाहे बीजेपी जम्मू-कश्मीर के चुनाव के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करे, चाहे बीजेपी के मंत्री अपराधियों को हार पहनाकर इस देश के संविधान को हरा दें, लेकिन हमें बोलने में सावधानी बरतनी चाहिए।

कांग्रेस ने जहां थरूर के बयान से किनारा कर लिया है तो वहीं भाजपा ने एक बार फिर थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस भारत के संविधान पर हमला कर रही है। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। राहुल गांधी इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण के बिना कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। राहुल गांधी हिंदुओं से नफरत करते हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी तुच्छ राजनीति के लिए भारत को नीचा दिखाने का काम करते हैं। मोदी जी और भाजपा से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी लक्ष्मण रेखा लांघ गई है और हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। 'हिन्दू पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिंदुओं पर प्रहार किया है।