Suzlon Energy, Jio Financial Services और IREDA में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर, हुआ ये बड़ा बदलाव

वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जोश देखने को मिला। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 491 अंक चढ़कर 71,848 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 141 अंक चढ़कर 21,659 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 491 अंकों की तेजी के साथ 48,196 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 781 अंकों की तेजी के साथ 47,310 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही आज कई कंपनियां अब स्मॉलकैप से मिडकैप और मिडकैप से लार्जकैप कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है। सरकारी कंपनी Power Finance Corportion (PFC), IRFC और 7 अन्य कंपनियों को अब लार्जकैप स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही Macrotech Developers, Polycab, REC, Shriram Finance, Union Bank of India, Indian Overseas Bank और हाल ही में लिस्ट हुई Jio Financial Services को भी लार्जकैप कैटेगरी में शामिल किया गया हैं हाल ही में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़े में यह जानकारी मिली है।

लार्जकैप से डाउनग्रेड कर मिडकैप में डाले गए ये स्टॉक्स

इसके अलावा UPL, Adani Wilmar और PI Industries समेत 6 ऐसी कंपनियां हैं, जिन्हें लार्जकैप कैटेगरी से डाउनग्रेड कर मिडकैप कैटेगरी में डाल दिया गया है। अब तक ये कंपनियां लार्जकैप कैटेगरी में थीं। इसके अलावा IRCTC, Bosch, Tube Investments, Samvardhan Motherson और Hero MotoCorp को भी लार्जकैप से निकालकर मिडकैप कैटेगरी में डाला गया है।

स्मॉलकैप से मिडकैप में अपग्रेड होने वाले स्टॉक्स

इसके अलावा कुछ कंपनियों को स्मॉलकैप कैटेगरी से निकाल मिडकैप कैटेगरी में शामिल किया गया है। Suzlon Energy के साथ सरकारी कंपनी Mazagon Dock, SJVN, Llyod Metals, Kalyan Jewellers, KEI Industries, CreditAccess Grameen, Exid, Nippon Life AMC, Ajanta Pharm, Narayana Hrudayalaya और Glenmark Pharma को स्मॉलकैप से अपग्रेड कर मिडकैप कैटेगरी में डाल दिया गया है। हाल में लिस्ट हुए Tata Technologies, JSW Infra और IREDA को भी मिडकैप कैटेगरी में शामिल किया गया है।

मिडकैप से स्मॉलकैप में डाउनग्रेड होने वाले स्टॉक्स

इस अलावा कुछ कंपनियों को मिडकैप से डाउनग्रेड स्मॉलकैप कैटेगरी में भी शामिल किया गया है। Pfizer, Vinati Organics, Atul, Whirlpool, Sumitomo Chemicals, Laurus Labs, Aditya Birla Fashion, Bata India, Bharat Dynamic को मिडकैप कैटेगरी से डाउनग्रेड कर स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है।