शरद पवार ने PM मोदी पर बोला हमला, हिटलर की तरह काम कर रही है सरकार

मुम्बई। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हिटलर के जैसे काम कर रही है। भाजपा के पास केवल गो मूत्र के अलावा कोई अन्य मुद्दा नहीं है। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल गारंटियां देते हैं, लेकिन उनकी कोई भी गारंटी पूरी नहीं होती है। प्राइवेटाइजेशन, गलत प्रचार फैलाना, मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत और आक्रामक राष्ट्रवाद - ये भाजपा के मूल एजेंडे हैं।

हिटलर की तरह काम कर रही भाजपा

शरद पवार ने मोदी को हिटलर के समान बताते हुए कहा कि हिटलर ने भी इसी तरह पहले लोकतंत्र के माध्यम से सत्ता हासिल की थी और बाद में वह तानाशाह बन गया था। पवार ने आशंका जताते हुए कहा की मोदी भी लोकतंत्र के मार्ग से सत्ता में आकर तानाशाह बनने की राह पर हैं। इसी तर्क के सहारे शरद पवार ने नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर रखने की अपील की। शरद पवार ने कहा भाजपा सत्ता में हैं, उन्होंने एक आक्रामक अभियान प्रणाली स्थापित की है। यह जर्मनी में हिटलर की प्रचार प्रणाली की तरह काम कर रही है। भाजपा केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में सत्ता से बाहर है। देश में भाजपा के लिए माहौल अनुकूल नहीं है। प्रधानमंत्री केवल गारंटी देते हैं, जो कभी पूरा नहीं हुई हैं।

शरद के बयान पर संजय राउत का समर्थन

पवार के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का जवाब आया है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पवार ने जो कुछ भी कहा, उसमें कुछ गलत नहीं है। देश साइंस, टेक्नोंलॉजी और शिक्षा से आगे बढ़ेगा, उन्नति करेगा। उन्होंने आगे कहा, अगर कोई इसका विरोध करता है, तो इसका मतलब देश को 5000 साल पीछे ले जाने और धर्म के आधार पर लड़ाई पैदा करने के बारे में सोच रहा है।