चित्तौड़गढ़ : ट्रक ड्राईवर की गलती पड़ी बस की सवारियों पर भारी, भिड़ंत में 3 की मौत 20 घायल

शुक्रवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें ट्रक ड्राईवर की गलती बस की सवारियों पर भारी पड़ गई और भिड़ंत में दो महिलाओं सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा जयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर सदर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के पास रिठैला चौराहे पर हुआ। शराब से भरे मिनी ट्रक को डिवाडर पर ट्रक ने मोड़ा। ट्रक अनबैलेंस होकर सामने से आ रही बस से भिड़ गया।

ट्रक से टक्कर के बाद बस पलट गई। बस उदयपुर से भीलवाड़ा आ रही थी। बस में 55 यात्री सवार थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इससे बस 50 फीट दूर जाकर पलट गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस में ही फंस गए। वहां से निकल रहे वाहन चालक मदद को आए तथा यात्रियों को बस से निकलने में मदद की। वहीं मौका देखकर ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग छूटा। हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं जिनमें 2 की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है।