बीकानेर : बार कोड स्कैन कराकर फोटो स्टूडियो वालों को बनाया ठगी का शिकार, निकाले 26 हजार रुपए

जिले में ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिसमें अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम दिया जा रहा हैं। इसका एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें बार कोड स्कैन कराकर फोटो स्टूडियो वालों को ठगी का शिकार बनाया गया। ठग ने दोनों को फौजी बताकर विश्वास में ले लिया और बार कोड स्कैन होते ही उनके खातों से 26 हजार रुपए निकाल लिए। ठग ने दो-तीन अन्य फोटो स्टूडियो वालों को भी इसी तरह झांसे में लेना चाहा, लेकिन वे बच गए।

हैड पोस्ट ऑफिस के पास स्टूडियो में काम करने वाले लक्ष्मण जैन के पास एक मार्च को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह फौजी है। उसे फोटो फ्रेम बनवाना है। रेट तय होने पर उसने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बार कोड भेजा, जिस पर इंडियन आर्मी लिखा था। बार कोड स्कैन करते ही फोटोग्राफर के खाते से 2000 रुपए निकल गए।

इसकी शिकायत की तो ठग ने उसे बातों में फंसा लिया। रुपए वापस करने के लिए दुबारा बार कोड भेजा, जिसे स्कैन करने पर 19,900 रुपए खाते से निकल गए। इसी तरह रतन बिहारी पार्क के सामने स्टूडियो के संचालक गणेश कच्छावा को भी फोन किया और फ्रेम बनाने के लिए वाट्सएप पर फोटो भेजे। उसे भी बार कोड भेजा, जिसे स्कैन करते ही खाते से 4000 रुपए निकल गए। दोनों फोटोग्राफर ने बताया कि ठगों ने आर्मी पर्सन बनकर व्यास कॉलोनी, गंगाशहर और हैड पोस्ट ऑफिस के पास इसी तरह फोटो फ्रेम बनवाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया था। मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।