अलवर : श्मशान के पास शव मिलने से गांव में सनसनी, ग्रामीणों में आक्रोश, तीन संदिग्ध गिरफ्तार

जिले के बानूसर के बुटेरी गांव में तब सनसनी फैल गई जब श्मशान घाट के पास रास्ते पर एक शव पड़ा दिखाई दिया। मृतक की पहचान 40 साल के रविन्द्र के रूप में हुई हैं। शव के हाथ-पैर व गले पर निशान मले हैं। घटना स्थल पर बहरोड़ डीएसपी देशराज, नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह, बानसूर एसएचओ कुशाल सिंह, हरसोरा एसएचओ सत्यनारायण सहित एफएसएल टीम व क्यूआरटी टीम मौजूद है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इससे आमजन में भी रोष है। इस हादसे के बाद वारदात स्थल पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए जिन्होनें शव लेने से मन कर दिया और पहले हत्यारों को पकड़ने की मांग की। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि रविन्द्र को बुधवार को भूरी डूंगरी पर पत्थर तोड़ने के लिए उसे घर से लेकर गए थे। शाम को रविन्द्र घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था। गुरुवार सुबह उसका शव श्मशान घाट के पास मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि भूरी डूंगरी पर पत्थरों पर खून के निशान हैं। इसके अलावा रविंद्र के हाथ-पैर व गले पर भी निशान हैं, जिससे साफ लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। रविंद्र के दो बेटे व पत्नी है। रविन्द्र के भतीजे विकास की नौ माह पहले मौत हो गई थी। विकास को प्रशासन ने करंट से मरना दिखाया था। जबकि, ग्रामीणों का कहना है कि रविन्द्र के भतीजे की भी हत्या की गई थी। इस कारण ग्रामीण रविन्द्र का शव तब तक नहीं लेने पर अड़े हैं जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता।