दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला RDX से भरा बैग, मचा हड़कंप

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल 3 (Terminal 3) पर शुक्रवार तड़के करीब 1 बजे एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इस बैग से सुरक्षा एजेंसियों को RDX मिला है। संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया है। सीआईएसएफ के मुताबिक, शुक्रवार तड़के एक बजे पिलर नंबर 4 की इंट्री के पास एक संदिग्ध बैग लटका मिला। इसे सीआईएसएफ के कॉस्टेबल वीके सिंह ने देखा। बैग को कब्जे में लेकर ईवीडी जांच किया गया। इस दौरान बैग के अंदर आरडीएक्स मिला। डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी बैग की जांच की। आरडीएक्स मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और यात्रियों-गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया।

एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद टर्मिनल 3 के सामने का रोड बंद कर दिया गया। वहीं एयरपोर्ट पर लोगों को टर्मिनल-3 से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।