जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बड़े ठिकाने का किया भंडाफोड़, गुफा में मिले विस्फोटक उपकरण और वायरलेस सेट

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के जंगल में आतंकी हाइड आउटका भंडाफोड़ किया। सुरक्षाबलों ने ठिकाने से सात जंग लगे विस्फोटक उपकरण और एक वायरलेस सेट जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस की एक टीम ने तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी की। सुरक्षा बलों ने इलाके से सभी आईईडी को सुरक्षित हटा दिया है। आईईडी एक मंदिर के नजदीक पाए गए थे। इन विस्फोटक उपकरणों की समय पर बरामदगी से एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि मंदिर में स्थानीय लोगों की भीड़ होती है।

अधिकारी ने कहा कि सुरनकोट इलाके के दारा सांगला में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक गुफा के अंदर स्थित ठिकाने का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि ठिकाने से कंबल और कुछ अन्य सामग्रियां भी मिलीं।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि इस ठिकाने का इस्तेमाल दो दशक पहले क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा किया गया था।

इससे एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा था कि केवल कुछ आतंकी तत्व शांति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और कहा कि ये बाधाएं बन रहे हैं जिन्हें हटाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, हमें इन तत्वों को पहचानना और अलग करना होगा और जनता के व्यापक हित के लिए उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे, इस प्रकार यह सुनिश्चित करना होगा कि शिक्षा, व्यवसाय और अन्य सकारात्मक गतिविधियां प्रभावित न हों। स्वैन पुलवामा जिले के लेथपोरा में कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे। स्वैन ने कहा, पुलिस को निर्दोषों की सुरक्षा और मदद करते हुए अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आना होगा।