जोधपुर : फिर दिखने लगा कोरोना का असर, बरती जाने लगी सख्ती, लागू की गई धारा 144

कोरोना के कहर के चलते बीते साल मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी जिसमें नियमों की सख्ती देखने को मिली थी ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकें। हांलाकि जैसे-जैसे आंकड़ों में कमी आई सबकुछ खुलने लगा हैं। लेकिन अब फिर जोधपुर शहर में कोरोना ने एक बार फिर उछाल मार रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। एक बार फिर सख्ती का दौर लौटने लगा है। आज से लागू निषेधाज्ञा 21 मार्च तक लागू रहेगी। डॉक्टरों का मानना है कि संक्रमण एक बार फिर तेजी पकड़े उससे पहले इसे रोकने के उपाय अभी से शुरू कर देना ही बेहतर रहेगा। वहीं राज्य सरकार ने भी जिला प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने को कहा है। इसके बाद आज धारा 144 लागू कर दी गई।

जोधपुर में अब तक 60,690 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं इनमें से 874 की मौत हो चुकी है। इस वर्ष में अब तक 1253 संक्रमित मिले। इनमें से 21 लोग अपनी जान गंवा चुके है। जनवरी में 967 संक्रमित मिले। इसकी तुलना में फरवरी में आज तक सिर्फ 286 संक्रमित ही सामने आए है, लेकिन गत कुछ दिन से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और संक्रमितों की संख्या के बीच अंतर काफी कम रह गया है। इस माह 286 संक्रमित की तुलना में महज 326 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

यह है नई गाइड लाइन

-
अब किसी शादी समारोह के लिए उपखंड अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। साथ ही समारोह में कोरोना प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित करते हुए सौ से अधिक मेहमान नहीं बुलाए जा सकेंगे।

- किसी व्यक्ति का निधन होने पर अंतिम यात्रा में बीस से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। नो मास्क नो एंट्री की एक बार फिर से सख्ती से पालना कराई जाएगी।

- धार्मिक स्थलों पर लोगों को सीमित संख्या में प्रवेश देने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल के तहत एक-दूसरे के बीच छह फीट की दूरी को बनाए रखना होगा। साथ ही सभी स्थान पर सैनेटाइजर रखा होना अनिवार्य किया गया है।