बच्चों को स्कूल भेजने से पहले सिखाएं ये जरूरी पाठ! मास्क पहनना, किसी से न कुछ लेना न देना, हाथों को सैनिटाइज करते रहना

देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही थम गई हो लेकिन तीसरी लहर का संकट बना हुआ है। हालाकि, इस बीच कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का फैसला कर लिया है। पंजाब और छत्तीसगढ़ ने स्कूल खोल दिए हैं, वहीं उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश 16 अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी में हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्यों द्वारा स्कूल खोलने का फैसला कितना सही साबित होगा यह तो आगे आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इन सबके बीच पेरेंट्स के लिए बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों ही चिंता का विषय बनी हुई है। भारत ही नहीं और देशों में भी स्कूल खुल रहे है ऐसे में अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च और शिक्षा निदेशालय की तरफ से बच्चों को स्कूल भेजने, स्कूल में पढ़ने और स्कूल से लौटने के बाद संक्रमण से बचाने के लिए कुछ जरूरी नियम बताएं गए हैं।

- सबसे जरुरी बात बच्चे की नाक और मुंह पर मास्क अच्छी तरह लगा हो और उसका टेम्परेचर जरूर चेक करें।
- बच्चे के स्वास्थ्य में किसी भी तरह का बदलाव या फिर तबीयत खराब होने पर उसे स्कूल न भेजें।
- बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जरूर कहें।
- बच्चों को समझाएं कि बेहद जरूरी होने पर ही मास्क उतारें और अगर किसी वजह से मास्क गीला हो जाता है या कही गिर जाता है तो तुरंत उसे बदल दें।
- बच्चे मास्क तभी उतारें जब आस-पास 6 फीट की दूरी पर कोई न हो और मास्क को हाथ लगाने से पहले और बाद में हाथ को अच्छी तरह से सैनिटाइज जरूर करें।
- बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज करने के लिए जरूर कहें।
- बस में किसी भी सतह को छुएं नहीं, अगर छूना पड़े तो फौरन हाथ सैनिटाइज करें

- बच्चे स्कूल की संकरी गैलरी या फिर भीड़-भाड़ वाले रास्ते से न गुजरें।
- बच्चे का मास्क नाक और मुंह को अच्छी तरह कवर करने वाला हो, अगर जरूरत पड़े तो उन्हें मास्क उतारकर सांस लेने दें, लेकिन जब उनके आस-पास 6 फिट तक कोई न हो।
- स्कूल में ऐसी कई कलेक्टिव एक्टिविटीज होती हैं जहां कई बच्चे एक साथ हिस्सा लेते हैं, जैसे स्पोर्ट्स, लेबोरेटरी क्लास, प्रोजेक्ट वर्क। टीचर्स ऐसी एक्टिविटी करवाने से बचें और अगर करवाएं तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।
- स्टूडेंट स्कूल लैबोरेटरी के टूल्स इस्तेमाल करने के पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।
- किसी स्टूडेंट या स्कूल स्टाफ की तबीयत खराब होने पर उन्हें घर भेज दें, क्योंकि कोरोना वायरस उन सभी लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं, बुजुर्ग हैं या जिनकी इम्यूनिटी बहुत कमजोर है।
- सभी प्रमुख स्थानों जैसे क्लास रूम, वॉशरूम, पार्किंग, एंट्री और एग्जिट पर कोरोना प्रोटोकॉल वाले पोस्टर लगाए जाएं।
- वॉशरूम हाइजीन भी जरूरी है, इसलिए इस्तेमाल करने के बाद हाथों को सैनिटाइज जरूर कराएं।
- टीचर्स इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चे एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखें।