अजमेर : डिप्रेशन में था सफाईकर्मी और लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया ब्याजखोरों पर प्रताड़ना का आरोप

डिप्रेशन में इंसान खुद को नुकसान पहुंचाने लगता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अजमेर के क्लॉक टावर थाना इलाके में जहां एक सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। क्लॉक टावर थाना इलाका स्थित ट्रांबे स्टेशन पर रहने वाले सफाईकर्मी ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कमल के परिजनाें का अाराेप है कि ब्याजखाेराें की प्रताड़ना के कारण वह डिप्रेशन का शिकार था। पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम कराया है। क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली कि ट्रांबे स्टेशन निवासी 32 वर्षीय कमल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस दल ने घटनास्थल का मुआयना किया। तलाशी के दाैरान मृतक का सुसायड नाेट नहीं मिला है।

पिता के निधन के बाद मिली थी नाैकरी

जानकारी के अनुसार मृतक कमल के पिता ओमप्रकाश का दाे साल पहले निधन हाे गया था। उसके पिता की जगह नगर निगम अजमेर में उसे अनुकम्पा के आधार पर सफाई कर्मी के ताैर पर नाैकरी मिली थी। परिजनाें के अनुसार मृतक कमल ने कई बार यह बताया कि कालू नामक व्यक्ति काे उसने उधार ली गई राशि चुकता कर दी है, इसके बावजूद कालू उससे साढ़े तीन लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। परिजनाें ने आराेप लगाया है कि ब्याजखाेराें द्वारा परेशान किए जाने के कारण कमल डिप्रेशन में था। उसने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।