जोधपुर : बैंक का अफसर बन महिला से धोखाधड़ी, खाते से 57 हजार रुपए निकाल किया कंगाल

शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात बढ़ती ही जा रही हैं और आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया महामंदिर थाना इलाके में जहां एक महिला से 57 हजार रुपए की ठगी हुई। यहां बैंक का अफसर बन महिला को फोन किया गया। महामंदिर पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि भदवासिया गैस गोदाम के पास रामनगर वीर तेजा कॉलोनी निवासी ममता पंचारिया पत्नी अशोक कुमार की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया गया कि बुधवार शाम 4 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। उसने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बताते हुए कहा कि आपके खाते से 25 हजार रुपए किसी को दिए गए हैं, आप बैलेंस चैक करके बताओ।

उसकी बातों में आकर पंचारिया ने मोबाइल पर एसबीआई का योनो एप ओपन कर उसमें बैलेंस चैक किया तो 25 हजार रुपए निकलने की एंट्री दिखी। इसके बाद शातिर ने मुंबई ब्रांच से होना बताते हुए कहा कि आपको जो मैसेज करता हूं, उसमें जो नंबर आए वो बताना ताकि बैलेंस वापस कर देंगे। जब महिला ने उसकी बातों पर विश्वास करके ओटीपी बताया तो अकाउंट का बैलेंस और कम होकर 7155 हो गया। इस पर पंचारिया ने गुस्सा होकर कहा कि रुपए तो और कम हो गए हैं, तब उस शातिर ने 25 हजार वापस अकाउंट में जमा किए तो बैलेंस 32155 रुपए दिखाई देने लगा।

इसके बाद शातिर ने कहा कि एक और मैसेज आएगा वो बताना, जिससे पूरा बैलेंस 57154 हो जाएगा। पंचारिया द्वारा ओटीपी बताने के बाद उनके खाते में रुपए बढ़ने की बजाय सिर्फ 155।68 रुपए ही रह गए और बदमाश ने फोन काट दिया। इसके बाद कई बार कोशिश करने पर भी उसने फोन अटेंड नहीं किया। तब उन्हें खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और वे पुलिस के पास पहुंची।