चूरू : बदमाशों के मंसूबे हुए नाकाम, 28 लाख से भरे एटीएम को उखाड़ा तभी पहुंची पुलिस

चूरू के सादुलपुर में पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे नाकाम कर दिए। घटना सादुलपुर के बहल सड़क मार्ग की है जहां 28 लाख रुपए से भरा एसबीआई का एक एटीएम बदमाशों ने उखाड़ लिया और पिकअप में लेकर ही जा रहे थे कि तभी वहां पुलिस पहुंच गई। अगर 5-10 मिनट पुलिस नहीं पहुंचती तो 28 लाख से भरा एटीएम लूट लिया जाता।

थाना एसएचओ गुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात बोलेरो और पिकअप गाड़ी में सवार होकर बदमाश आए। वह हथियारों से भी लैस थे। उन्होंने वहां लगा एटीएम उखाड़ दिया। तभी जिस मकान में एटीएम लगा था, उसके मालिक की नींद खुल गई थी। उन्होंने वारदात की फोन पर जानकारी दी।

इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने मकान मालिक को बदमाशों पर पत्थर फेंककर रोकने के लिए कहा, ताकि कुछ टाइम मिल जाए और पुलिस पहुंच जाए। वहीं, एसएचओ ने नजदीकी पुलिस चौकी को एटीएम लूट की सूचना दी और खुद भी मौके के लिए रवाना हो गए। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही बदमाश एटीएम छोड़कर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

कोहरे का फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी

इस दौरान काफी दूर तक बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया। बहल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी से टक्कर मार बदमाशों को रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन वे कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई। फिलहाल, सुबह तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी की मदद से भी बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही है।