जयपुर : लाखों लोगों की अब होगी बचत, 2 रुपए सस्ता मिलेगा सरस का दूध

बीते दिनों सिलेंडर के दम बढ़ने से आम जनता काफी परेशान हैं। लेकिन राजधानी जयपुर के लोगों के लिए अब थोड़ी राहत की खबर आई हैं क्योंकि जयपुर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपए प्रतिलीटर की कमी की हैं। इसका लाभ शुक्रवार 18 दिसंबर की शाम को होने वाली दूध की सप्लाई से मिलने लगेगा। जयपुर के साथ दौसा में भी यह फायदा मिलेगा।सर्दियों में दूध की आवक बढ़ने के चलते डेयरी प्रशासन ने दूध के दामों में कमी की हैं।

जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक दूध की दरें कम करने के बाद अब नीली थैली (टोण्ड दूध) का एक लीटर पैक 44 की बजाय 42 रुपए, जबकि आधा लीटर 22 की जगह 21 रुपए में मिलेगा। इसी तरह गोल्ड दूध का एक लीटर पैक 54 रुपए की बजाय 52 रुपए में, जबकि आधा लीटर पैक 27 की जगह 26 रुपए में मिलेगा।

8.25 लाख लीटर होता है प्रतिदिन सप्लाई

जयपुर डेयरी से रोजाना लगभग 8.25 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती हैं। वहीं इन दिनों जयपुर डेयरी में रोजाना औसतन 13 लाख लीटर दूध की आवक हो रही हैं। दूध की अधिक आवक को देखते हुए डेयरी प्रशासन ने दूध की कीमतें कम करने का निर्णय किया हैं।