पूर्व सेना प्रमुख के बयान पर संजय राउत ने कसा तंज, पहले अरुणाचल के हिस्से को कब्जे में कीजिए

मुम्बई। केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के PoK वाले बयान पर सांसद संजय राउत ने तंज कसा है। राउत ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में PoK को लेने की कोशिश करनी चाहिए थी। अरुणाचल का हिस्सा चीन के नक्शे में दिखाया जा रहा है, पहले यह कब्जे में लीजिए।

मणिपुर तक घुस गया है चीन: संजय राउत

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत कहा कि हमने हमेशा PoK को अपना हिस्सा बताया है। जब पूर्व सेना प्रमुख अपने पद पर थे तब उनको अपने कार्यकाल में (PoK को) लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब आप कैसे ले सकते हैं? इससे पहले मणिपुर को शांत कीजिए। मणिपुर तक चीन घुस गया है। राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि लद्दाख में चीन ने 20,000 वर्ग किमी ज़मीन अपने कब्जे में ली है। अरुणाचल का हिस्सा चीन के नक्शे में दिखाया गया है। पहले यह अपने कब्जे में लीजिए।

जनरल वी. के. सिंह का PoK पर क्या है बयान

जनरल वी. के. सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेस में एक पत्रकार ने सवाल किया कि PoK के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत में विलय किया जाए, इस पर भाजपा की क्या स्टैंड है? पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और सेवानिवृत्त जनरल वी. के. सिंह ने कहा कि PoK अपने आप भारत के अंदर आ जाएगा, थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।