सुशांत के परिवार से अभी माफी मांगने को तैयार नहीं संजय राउत, बोले- इसके बारे में सोचेंगे

बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई में बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। पहले इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन अब परिवार हत्या का शक जाहिर कर रहा है। सुशांत के पिता की ओर से पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत सिंह के केस ने अब राजनितिक रूप ले लिया है। इस केस को लेकर बिहार और महाराष्ट्र के बीच तनातनी का माहौल है। शिवसेना सांसद संजय राउत की सुशांत के परिवार पर की गई टिप्पणी उनके ऊपर भारी पड़ रही है। चौतरफा हो रहे हमलों के बीच सुशांत के परिवार ने भी संजय राउत को 48 घंटे के अंदर माफी मांगने का अल्टीमेटम वाला नोटिस भेजा है। वहीं संजय राउत ने माफी मांगने के मामले में कहा है कि उन्होंने जो कहा, सूचना के आधार पर कहा।

इस मामले में संजय राउत ने कहा है, 'अगर हमारी ओर से किसी तरह की चूक हुई है, तो हम इसके बारे में सोचेंगे। लेकिन पहले मैं इस मामले को ठीक से समझूंगा। मैंने अब तक जो भी कहा है, वह मेरी सूचना थी। मेरे पास जो जानकारी थी उसके आधार पर मैंने बयान दिया और सुशांत के परिवार के पास जो सूचना है वह उसके आधार पर बोल रहे हैं। मुझे नहीं पता कि सुशांत का परिवार क्या चाहता है। मैं एक संवेदनशील व्यक्ति हूं। मैंने अपनी जानकारी के आधार पर बात की है।'

बता दे, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे लेख में आरोप लगाया था कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की थी। सुशांत इस शादी के खिलाफ थे और इस वजह से पिता के साथ उनके संबंध ठीक नहीं थे। हालांकि सुशांत के मामा आर सी सिंह ने दूसरी शादी की बात को सिरे से खारिज किया था।

दूसरी तरफ एनसीपी नेता माजिद मेमन ने सुशांत पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सुशांत जिंदा रहते इतना फेमस नहीं था, जितना की मरने के बाद मीडिया ने कर दिया। राज्यसभा के पूर्व सांसद और एनसीपी नेता माजिद मेमन ने सुशांत पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'सुशांत अपने जिंदा रहते उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितने कि मरने के बाद हो गए हैं। मीडिया में वह आजकल जिस स्थान पर हैं, शायद हमारे पीएम या अमेरिका के राष्ट्रपति से भी ज्यादा है।'

इस मामले में सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना सांसद संजय राउत को ईमेल के जरिए कोर्ट का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने संजय राउत से 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है।

बता दे, सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और मां समेत पांच लोगों के खिलाफ उनके बेटे से पैसे ऐंठने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है।