जयपुर : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लिया सैंपल और जयपुर में महला निकली संक्रमित, विमान में थे 135 यात्री

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं जिसमें एहतियात बरतते हुए एयरपोर्ट पर यात्रिओं की भी जांच की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर शनिवार को एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब उन्हें फ्लाइट से आई एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद महिला यात्री को एयरलाइंस और एयरपोर्ट स्टाफ ने आइसोलेट कर आरयूएचएस पहुंचाया गया। साथ ही अन्य सभी यात्रियों से भी होम क्वारेंटाइन की अपील की गई।

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार को इंडिगो की फ्लाइट 6ई-469 बेंगलुरु से दोपहर 2:50 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई। फ्लाइट में करीब 135 यात्री जयपुर आने के लिए सवार हुए। जिसमें से एक महिला ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अपना कोरोना टेस्ट भी करवाया। शाम करीब 5:20 बजे फ्लाइट जब जयपुर पहुंची, तब महिला के मोबाइल पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसने तुरंत इसकी जानकारी एयरलाइंस स्टाफ को दी। इस पर घबराते हुए एयरलाइंस स्टाफ ने इसकी जानकारी जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन को दी।